Virat Kohli, Rahul, Dhoni shines as India posted 190 on board, Virat Kohli Down the track to a full ball and then lovely timing, beautiful swing of the bat and he gets a 6 to finish the innings. What an innings by the captain, 72 of the very best runs. KL Rahul got India off to a bright start and then MS Dhoni and Virat Kohli dominated the attack. Kohli stayed put and gave India to final flourish.
सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद मेजबान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडिय में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर केएल राहुल लय में दिखे और 47 रन बनाए। वहीं कप्तान कोहली और धोनी के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली और दोनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया है
#IndiavsAustralia #2ndT20 #ViratKohli #MSDhoni